तेज गति से आ रही कार ने नीलगाय को मारी टक्कर। नीलगाय की मौके पर मौत, कार भी हुई क्षतिग्रस्त। कार चालक बिना तहरीर दिए ही लौट गया।
जालंधर निवासी प्रिंस कोहली अपनी पत्नी निशा कोहली व बच्चों के साथ दिल्ली से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड स्थित जामिया तिब्बिया यूनानी मेडिकल कॉलेज के निकट पहुँचा तो उसकी कार के सामने नीलगाय आ गयी।कार और नीलगाय की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से नीलगाय की रीढ़ की हड्डी टूट गयी, ओर उसकी तुरंत मौत हो गयी। इस घटना में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।