Team MyNation | Published: May 1, 2019, 3:48 PM IST
असम की राजधानी गुवाहाटी में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। अमचांग वाइल्डलाइफ सेंचुरी से यह हाती राजधानी के सिक्समाइल एरिया में आ गया। इसके बाद उसने सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी के चलते कई घंटे तक लोग दहशत में रहे। ट्रैफिक भी बाधित रहा। जीएस रोड इलाके में हाथी ने काफी देर तक लोगों को दहशत में रखा। इस बीच लोग हाथी की तस्वीरें भी लेते नजर आए। बाद में वन विभाग ने हाथी को बेहोश कर नियंत्रित किया।
हेमंत नाथ की रिपोर्ट