Team MyNation | Published: Jun 12, 2019, 5:28 PM IST
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवती को बड़ी बेरहमी से कुचल डाला। लगभग 20 वर्षीय युवती निवासी फेफना अपने मामा के घर से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस फेफना अपने घर लौट रही थी । युवती अपने ममेरे भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी कि हल्दी कोठी बहेरी के पास फेफना की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ गयी , ट्रक से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और युवती के सड़क पर गिरते ही ट्रक का पहिया चढ़ गया , जिससे युवती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है । सूचना पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भेजवाया और डॉक्टरों के मृत घोषित करने पर पीएम के लिये पीएम हाउस भेज दिया गया।