Team MyNation | Published: May 15, 2019, 4:38 PM IST
छतरपुर जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां पति की अस्थियां गले में लटकाकर महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। जहां वह आज जिला मुख्यालय छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ पहुँची है। मामला जिले के हरपालपुर नगर का है जहां कैंसर पीड़ित 35 वर्षीय (हरपालपुर निवासी) रावेंद्र सोनी जो कि कई सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था जहां ईलाज के दौरान 12 मई को रविन्द्र का निधन हो जाने पर परिवार के लोगों बेटे के शव को लेनी और अंत्येष्ठि करने के लिये मना कर दिया था। तो समाज के लोगों ने मिलकर म्रतक की 7 वर्षीय मासूम बेटी से पिता का अन्तिम संस्कार कराया और बेटी ने ही मुखाग्नि धर्म लकड़ी दी थी।