गोहना में बेटी होने पर निकाला घर से, गेट पर धरने में बैठी महिला

Team MyNation  | Published: May 16, 2019, 2:50 PM IST

हरियाणा के गोहाना में ससुराल वालों ने अपनी बहू को घर से इसलिए निकाल दिया है। क्योंकि उनसे एक बच्ची को जन्म दिया है। जबकि राज्य और केन्द्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना चला रही है। महिला का आरोप है कि पति और परिवार उस पर बेटी होने पर अत्याचार कर रहा है।