ग्वालियर की महिला चोरों का कारनामा सीसीटीवी में कैद

Team MyNation  | Published: Mar 22, 2019, 8:17 PM IST

ग्वालियर के दही मंडी इलाके में कपड़े की दुकान से बेडशीट और कपड़े की चादरें चुराने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार की गईं। यह महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में बेडशीट चुराती हुई पकड़ी गईं। 
इन लोगों द्वारा ब्लाउज व पिलो कवर चुराने का फुटेज वायरल हो रहा था। कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों महिलाओं को किया गिरफ्तार। खास बात यह है कि यह महिलाएं देश की रक्षा में तैनात बीएसएफ, सेना और एसएएफ के जवानों की पत्नियां हैं।