स्पोर्टस्टॉप: विराट कोहली सबसे तेज क्रिकेटर बनने से लेकर ब्राजील का पराग्वे को हराने तक

Team MyNation  | Updated: Jun 28, 2019, 7:50 PM IST

भारत ने गुरुवार को आयोजित मैच में वेस्टइंडीज को पटखनी दी और 2019 विश्व कप सेमीफाइनल का हिस्सा बनने के करीब पहुंच गया। यह इस वर्ष की विश्व कप श्रृंखला में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम है। ब्राजील ने पराग्वे को हराकर 2019 कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच मंगलवार को होना है। इंग्लैंड के महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में तूफान के रूप में वे नॉर्वे को 3: 0 के लिए भेजते हैं। महज 416 पारियों में अंक हासिल करने के बाद विराट कोहली 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बन गए। यह सब और आज के स्पोर्टस्टॉप पर अधिक।