mynation_hindi

दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर का आज जन्मदिन, जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

Published : Aug 08, 2019, 08:05 PM IST

मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर का जन्म  8 अगस्त 1981 को स्विट्जरलैंड के बसेल में हुआ था।  आज वह  37 साल के हो गए। फेडरर का नाम इस युग के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में लिया जाता है। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर का जन्म  8 अगस्त 1981 को स्विट्जरलैंड के बसेल में हुआ था।  आज वह  37 साल के हो गए। फेडरर का नाम इस युग के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में लिया जाता है। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर