mynation_hindi

स्पोर्टस्टॉप: बांग्लादेश पर भारत की जीत से ब्राज़ील का अर्जेंटीना को हराने तक

Published : Jul 03, 2019, 08:33 PM IST

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया और विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई।
 

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया और विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी टीम बन गई। रोहित शर्मा के शतक पर भारत ने कुल 314/9 रन बनाए। इस बीच, अर्जेंटीना खुद को स्कोर करने के करीब आया, लेकिन सर्जियो एगेरो और लियोनेल मेसी दोनों ने कोपा अमेरिका फाइनल के लिए टीम को क्वालीफाई करते हुए, ब्राजील के लिए लकड़ी का काम किया। शाकिब अल हसन विश्व कप के इतिहास में पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 500 रन बनाए और एक ही संस्करण में 10 प्लस विकेट लिए।

03:29कोरोनावायरस के चलते क्या इस साल नहीं हो पाएगा आईपीएल?01:282019 रहा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम01:25अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनीसेफ के साथ बढ़ाई अपनी साझेदारी00:47केएल राहुल बने किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान01:142019 में एक दिवसीय मैचों में रनों के मामलें में विराट कोहली को रोहित शर्मा ने छोड़ा पीछे01:35टी20 में रोहित शर्मा से रनों के मामलों में आगे निकले विराट कोहली01:34विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शीर्ष पर पहुंचा भारत01:28चित्रेश नटसन: विश्व बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बने मिस्टर यूनिवर्स01:25नामीबिया ने ओमान को हराया, पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिया क्वालिफाई01:2013 वर्ष के रौनक साधवानी बने चेस ग्रैंडमास्टर