mynation_hindi

...बालाकोट का सच इसीलिए दुनिया से छिपा रहा पाकिस्तान

Published : Mar 13, 2019, 04:43 PM IST

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना के हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए। खुद को गिलगिट एक्टिविस्ट बताने वाले सेंगे हसनान सेरिंग नाम के व्यक्ति ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। अमेरिका में रह रहे सेरिंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इस हमले के बाद 200 आतंकियों के शवों को पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा पहुंचाया था। सेरिंग ने स्थानीय उर्दू अखबारों में छपी खबरों के हवाले से यह दावा किया है। सेरिंग के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने खुद जाकर आतंकियों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इन परिवारों से कहा कि वे पाकिस्तान सरकार के लिए दुश्मन के खिलाफ काम कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के परिवारों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया। 

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायुसेना के हमले में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए। खुद को गिलगिट एक्टिविस्ट बताने वाले सेंगे हसनान सेरिंग नाम के व्यक्ति ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। अमेरिका में रह रहे सेरिंग ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इस हमले के बाद 200 आतंकियों के शवों को पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा पहुंचाया था। सेरिंग ने स्थानीय उर्दू अखबारों में छपी खबरों के हवाले से यह दावा किया है। सेरिंग के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने खुद जाकर आतंकियों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इन परिवारों से कहा कि वे पाकिस्तान सरकार के लिए दुश्मन के खिलाफ काम कर रहे थे। पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के परिवारों को पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया। 

03:09ब्राजील है महिलाओं के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक देश02:37पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बना लिया है भारत के खिलाफ हथियार, जानिए कैसे02:31पाकिस्तान को बदहाली से बचाने के लिए फिर ट्रंप की चौखट पर जाएंगे इमरान02:05बार बार फजीहत को न्यौता दे रहे हैं पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी02:36भारत पाक के बीच तनाव पर यह है अमेरिका का रुख01:12जानिए किस तरह पिग्गी विगी ने दुनिया भर में बदल दिया किराने के सामान की खरीदारी का तरीका01:12दुनिया के ऑक्सीजन भंडार में लगी आग01:17कश्मीर पर हंगामा मचा रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऐसे हैं हालात, जरा नजर डालिए01:19...अब देखिये इस्राइल की 'सर्जिकल स्ट्राइक'00:28शंघाई में पार्किंग में खड़ी टेस्ला की कार में धमाका, वीडियो वायरल