दुनिया के ऑक्सीजन भंडार में लगी आग

Team MyNation  | Published: Aug 22, 2019, 6:17 PM IST

दुनिया का फेफड़ा माने जाने वाले अमेजन के जंगलों में आग लग गई है। लाखों एकड़ में फैला हुआ यह जंगल दुनिया भर को ऑक्सीजन प्रदान करता है। लेकिन यही जंगल आज धू-धूकर जल रहा है। यह आग इतनी बड़ी है कि सैटेलाइट की तस्वीरों में नजर आ रही है।