Team MyNation | Published: Aug 16, 2019, 3:25 PM IST
जम्मू कश्मीर के नाम पर पूरी दुनिया में ढिंढौरा पीटने वाले पाकिस्तान के अपने बलूचिस्तान जैसे बड़े इलाके में हालात नारकीय हैं। प्राकृतिक संसाधनों से बेहद संपन्न बलूचिस्तान के लोग वहां बेहद गरीबी और अमानवीय परिस्थितियों में जीते हैं। देखिए यह खास रिपोर्ट-