सांडों के हमले में जिंदा बचा शख्स, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

Team Mynation  | Published: Jul 23, 2018, 1:17 PM IST

'जाखो राखे साइयां मार सके ना कोय' की कहावत चरीतार्थ हुई है हरियाणा के फतेहाद में जहां पेट्रोल पंप पर बाइक पर बैठे शख्स को अचानक से सांडों ने रौंद दिया। शख्स कुछ समझ पाता इससे पहले ही सांड उसे बुरी तरह कुचलते हुए निकल गए। इसके बाद सांड आपस में ही सड़क पर भिड़ने लगे। आस-पास खड़े लोगों के होश फाख्ता हो गए पर शुक्र की बात रही की चपेट में आया शख्स बच गया।