)
अरविंद केजरीवाल के चुनावी वादे से पाकिस्तान की लाचार होती अर्थव्यवस्था तक, देखिए माय नेशन के 100 सेकेंड्स में
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब मात्र कुछ ही महीने बाकी बचे हैं। जिसकी वजह से केजरीवाल सरकार एक के बाद एक चुनावी रेवड़ियों का ऐलान कर रही है
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब मात्र कुछ ही महीने बाकी बचे हैं। जिसकी वजह से केजरीवाल सरकार एक के बाद एक चुनावी रेवड़ियों का ऐलान कर रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल पर सशर्त माफी प्रदान की है। जिसके बाद पानी के बिल पर छूट 25 से लेकर 100 फीसदी तक हो सकती है। किसी तरह के युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के हथियार और सैनिकों को ले जाने की क्षमता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को 11वां सी-17 ग्लोबमास्टर III परिवहन विमान सौंप दिया है। ग्लोबमास्टर विमान एक विशाल हवाई जहाज है, जिसमें बड़ी संख्या में जवानों और सैन्य उपकरणों को आवश्यक के अनुसार मनचाही जगह पर पहुंचाया जा सकता है। रिजर्व बैंक के बोर्ड ने अपने पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अगुआई वाली कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। जिसमें से 1.23 लाख करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2018-19 के सरप्लस से और 52,637 करोड़ रुपये रिजर्व से दिए जाएंगे।