जानिए क्या हुआ जब श्मशान में मुर्दा शख्स के शरीर में हुई हरकत...

Team Mynation  | Updated: Oct 18, 2018, 2:35 PM IST

हालांकि अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद  दोबारा उसे श्मशान घाट ले जाया गया।


जानकारी के अनुसार दमोह ज़िले के खजरी मोहल्ला निवासी शंकर नायक को कैंसर से पीड़ित होने पर काफी इलाज कराया गया किंतु मंगलवार को उनका निधन हो गया। जिसे शमशानघाट पर अंतिम संस्कार के लिए जब चिता पर लिटाकर मुखाग्नि की तैयारी की ही जा रही थी तभी लोगों ने मुर्दे में हरकत महसूस की जहां कई लोगों का दावा है कि मुर्दे की नब्ज चलने लगी थी। तत्काल 108 को कॉल किया गया और चिता पर डॉक्टर ने अवलोकन किया और फिर भी चिता से उठाकर ज़िला अस्पताल ले जाया गया।


इस हैरत अंगेज़ खबर को सुनकर जहां ज़िला अस्पताल की सारी टीम दयाशंकर नायक के चेकअप में सिद्दत से जुट गई तो वहीं मीडिया का भी जमावड़ा हो गया। हालांकि कुछ समय बाद डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।


दमोह में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं जब परिवार के लोग मरे हुए इंसान को ज़िंदा मानने पर अड़ गए हों। दरअसल इस घटना में मृतक के शरीर के अंदर बनी गैस के कारण शरीर की हरकत हुई तो लोगों को ज़िंदा होने का अंदेशा हुआ और उस हलचल को ही सुबूत मानकर सनसनी फैला दी और यह पूरा घटनाक्रम हुआ।