Utility News

सोने में नंबर 1 देश कौन सा है? जानिए भारत किस नंबर पर

Image credits: social media

सेहत का साथी है नींद

आज के दौर में लोग नींद से ज्यादा समय मोबाइल और सोशल मीडिया पर बिताते हैं। ऐसे में सवाल उठता है, दुनिया में सबसे ज्यादा सोने वाले लोग कौन से देश में हैं?

Image credits: social media

नीदरलैंड्स: नींद में नंबर 1

वैश्विक नींद सर्वेक्षण के अनुसार, नीदरलैंड्स के लोग सबसे ज्यादा सोते हैं।

Image credits: social media

कितना सोते हैं नीदरलैंड के लोग

नीदरलैंड के लोग औसतन 8.1 घंटे सोते हैं। इसके बाद फिनलैंड (8 घंटे) और फिर ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस (7.9 घंटे) का नंबर आता है।

Image credits: social media

टॉप 5 में कौन-कौन से देश?

नीदरलैंड्स – 8.1 घंटे
फिनलैंड – 8 घंटे
ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस – 7.9 घंटे
न्यूजीलैंड और यूके – 7.7 घंटे
कनाडा और डेनमार्क – 7.7 घंटे

Image credits: social media

भारत का नंबर कौन सा है?

भारत और चीन संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं। यहां लोग औसतन 7.1 घंटे सोते हैं।
 

Image credits: social media

नींद पर ध्यान क्यों ज़रूरी है?

पर्याप्त नींद लेने से तनाव कम होता है और व्यक्ति मानसिक तौर पर शांत महसूस करता है। 

Image credits: Freepik
Find Next One