इस देश की डिग्री का कोई मोल नहीं, नौकरी के लिए भटकते हैं लोग
utility-news Nov 22 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
रूस की डिग्रियां रोजगार में नहीं करती मदद
रूस जैसे देश में यह एक कड़वी सच्चाई बन चुकी है। यहां की बड़ी-बड़ी डिग्रियां अब रोजगार पाने में मदद नहीं करतीं।
Image credits: Social Media
Hindi
शिक्षा व्यवस्था में गिरावट
कभी रूस की शिक्षा प्रणाली को दुनिया में बेहतरीन माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ दशकों में, इसकी गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है।
Image credits: Getty
Hindi
डिग्री: कागज का टुकड़ा?
रूस के छात्रों का कहना है कि उनकी डिग्री अब बस एक कागज के टुकड़े के समान है। बड़ी यूनिवर्सिटी से महंगी डिग्री लेने के बाद भी, योग्यतानुसार नौकरी नहीं मिलती।
Image credits: Social Media
Hindi
विदेशों में भी नहीं मिलती मान्यता
दूसरे देशों में भी रूसी डिग्रियों की वैल्यू कम हो चुकी है। शिक्षा का स्तर वैश्विक मानकों से नीचे होने के कारण, विदेशी कंपनियां रूसी डिग्री धारकों को नौकरी देने से बचती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
एजूकेटेड लोग मजदूरी करने को मजबूर
युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और मेहनत के बावजूद रोजगार पाने के लिए भटकते रहते हैं। कई बार ये लोग नीची मजदूरी पर काम करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।