Mahakumbh 2025: कब और कहां होगा? शाही स्नान की तारीखें जानें
utility-news Nov 20 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Social Media
Hindi
हर 12 साल में होता है महाकुंभ मेला
महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होता है, और 2025 में यह फिर से होने जा रहा है। जानें इस पवित्र मेला की तिथि और खास शाही स्नान की तारीखें।
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ मेला क्या है?
महाकुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन है, जो चार पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों पर आयोजित होता है। यह मेला दुनियाभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ 2025 की तारीखें
महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
महाकुंभ 2025 के शाही स्नान की तारीखें
पौष पूर्णिमा – 13 जनवरी 2025
मकर संक्रांति – 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या – 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी – 3 फरवरी 2025
माघ पूर्णिमा – 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025
Image credits: Getty
Hindi
महाकुंभ 2025 कहां होगा?
महाकुंभ मेला प्रयागराज में होगा। वैसे यह भारत के चार प्रमुख स्थानों पर आयोजित होता है। उनमें हरिद्वार, उज्जैन और नासिक भी शामिल हैं।
Image credits: @Viral
Hindi
यूपी परिवहन निगम की तैयारियां क्या?
परिवहन निगम द्वारा 7000 बसों का संचालन किया जाएगा। 6800 परिवहन बसें और 200 वातानुकूलित बसें होंगी। महिला और वृद्ध तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं।