Utility News
सफर के दौरान FASTag हमारे लिए एक अहम इंस्ट्रूमेंट की तरह काम करता है। यह टोल भुगतान को आसान और तेज बनाता है। लेकिन क्या होगा यदि आपके FASTag में बैलेंस खत्म हो जाए?
क्या टोल प्लाजा पर इसे फिर से रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा? आइए, जानते हैं क्या हैं आपके विकल्प।
अगर आपके FASTag में बैलेंस नहीं है, तो आपको बाद में बैलेंस जमा करने का विकल्प नहीं मिलेगा।
अगर आप सोच रहे थे कि टोल चुकाने के लिए इसे बाद में रिचार्ज किया जा सकता है, तो ऐसा नहीं है। इस स्थिति में आपको पहले से ही FASTag में पर्याप्त बैलेंस रखना होता है।
अगर आपके FASTag में बैलेंस खत्म हो जाता है तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले अपने FASTag को रिचार्ज कर लें।
इसके अलावा, FASTag से जुड़े बैंक अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया भी होती है, लेकिन इसके लिए आपको FASTag जारीकर्ता से संपर्क करना होता है।
क्या आप जानते हैं कि आपको FASTag में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है? बस यह ध्यान रखें कि आपका बैलेंस निगेटिव न हो।
अगर बैलेंस पर्याप्त नहीं है, तो आपको टोल प्लाजा पर समस्या हो सकती है, लेकिन अगर बैलेंस निगेटिव नहीं है तो आपकी कार बिना कोई रुकावट के टोल प्लाजा से गुजर सकती है।
FASTag और NCMC में ई-मैंडेट फ्रेमवर्क की मंजूरी मिल चुकी है। मतलब जैसे ही FASTag या NCMC में पैसे खत्म होते हैं, अकाउंट से ऑटोमेटिकली ट्रांसफर हो जाएंगे।
इससे आपको बार-बार रिचार्ज कराने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करने या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।