भूलकर भी मंदिर में न करें ये 7 गलतियां
Hindi

भूलकर भी मंदिर में न करें ये 7 गलतियां

1. जूते बाहर उतारें
Hindi

1. जूते बाहर उतारें

मंदिर में प्रवेश से पहले जूते उतारना अनिवार्य है। यह मंदिर की पवित्रता बनाए रखने का प्रतीक है।

Image credits: social media
2. ड्रेस कोड का पालन करें
Hindi

2. ड्रेस कोड का पालन करें

मंदिर में हमेशा शालीन और पारंपरिक कपड़े पहनें। अनौपचारिक या भड़कीले कपड़े पहनना वर्जित है।

Image credits: social media
3. फोटोग्राफी की अनुमति जरूरी
Hindi

3. फोटोग्राफी की अनुमति जरूरी

मंदिर में फोटो खींचने से पहले हमेशा अनुमति लें। गर्भगृह में फोटोग्राफी सख्त मना है।

Image credits: social media
Hindi

4. शांत रहें, मोबाइल यूज से बचें

मंदिर में शांति बनाए रखें। ऊंची आवाज़ में बात करना और मोबाइल का उपयोग वर्जित है।

Image credits: social media
Hindi

5. गर्भगृह में प्रवेश के नियम जानें

गर्भगृह केवल पुजारियों के लिए होता है। बिना अनुमति वहां न जाएं।
 

Image credits: Getty
Hindi

6. पवित्र वस्तुओं को छूने से बचें

मूर्ति या पवित्र वस्तुओं को छूने से बचें। अपनी प्रार्थना दूर से करें।

Image credits: social media
Hindi

7. लाइन में खड़े होकर दर्शन करें

धक्का-मुक्की न करें। अपनी बारी का शांतिपूर्वक इंतजार करें।

Image credits: FACEBOOK

कितना पैसा निकालने पर EPFO पेंशन का हक खत्म? समझें पूरी डिटेल

महाकुंभ 2025: कितने दिन तक चलेगा?...इतने करोड़ श्रद्धालु

शराब खरीदने के लिए दिल्ली में कितनी उम्र होनी चाहिए? जानें सही जवाब

Google Maps का गलत यूज हो सकता है 'जानलेवा', जानें कैसे बचें?