कितना पैसा निकालने पर EPFO पेंशन का हक खत्म? समझें पूरी डिटेल
Image credits: Twitter
EPFO पेंशन के नियम जानें
भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ खाता अनिवार्य होता है। इसे एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) संचालित करता है। हर महीने सैलरी का 12% हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है।
Image credits: Twitter
पेंशन पाने के लिए जरूरी है 10 साल का योगदान
EPFO के नियमों के मुताबिक, यदि कोई कर्मचारी लगातार 10 साल तक पीएफ खाते में योगदान देता है, तो वह पेंशन का हकदार बनता है।
Image credits: Twitter
पूरा पैसा निकालने पर नहीं मिलेगी पेंशन
अगर कोई पीएफ खाताधारक अपने EPF और EPS के पूरे पैसे निकाल लेता है, तो वह पेंशन पाने के योग्य नहीं रहेगा।
Image credits: Twitter
ऐसी दशा में पेंशन का हकदार
अगर कर्मचारी जॉब छोड़ देता है, पर उसका ईपीएस फंड बरकरार रहता है। ऐसी दशा में वह पेंशन का हकदार होता है।
Image credits: Twitter
50 साल की उम्र के बाद पेंशन का क्लेम
EPFO के अनुसार, कर्मचारी 50 साल की उम्र के बाद पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है।
Image credits: Twitter
EPF और EPS में फर्क समझें
कंपनी के 12% योगदान का 8.33% हिस्सा EPS (पेंशन फंड) में और 3.67% हिस्सा EPF (पीएफ फंड) में जाता है।