Hindi

Google Maps का गलत यूज हो सकता है 'जानलेवा', जानें कैसे बचें?

Hindi

आम हो गया है Google Maps का यूज

आजकल Google Maps का यूज हम अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में बेहद आम तौर पर करते हैं। रास्ता ढूंढना हो, या कहीं पहुंचना, गूगल मैप्स हमारी पहली पसंद बन चुका है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कई बार गूगल मैप देता है गलत रास्तों का सुझाव

हालांकि, कई बार गूगल मैप्स हमें ऐसे रास्तों की सलाह देता है जो बिल्कुल गलत होते हैं, जिससे हम मुसीबत में फंस सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गूगल मैप्स की वजह से गईं 3 जानें

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स के गलत गाइडेंस के कारण एक भयंकर दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे हादसों से बचने को बरतें ये सावधानियां

ऐसे हादसों से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि गूगल मैप्स का इस्तेमाल सुरक्षित रहे।
 

Image credits: Pinterest
Hindi

अपडेटेड ऐप का यूज करें

गूगल मैप्स गलत जानकारी तब देता है, जब ऐप अपडेटेड नहीं होता। स्मार्टफोन में गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें। पुराने वर्ज़न में गलत रास्तों की जानकारी मिल सकती है।
 

Image credits: Pinterest
Hindi

नई फीचर्स की जानकारी रखें

गूगल मैप्स में समय-समय जोड़े गए नए फीचर्स की जानकारी रखें। यदि मैप अनजान या संकरे रास्ते की ओर ले जा रहा है, तो लोकल शख्स से रास्ते के बारे में जानकारी लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

Street View का यूज करें

किसी अनजान जगह पर जाएं, तो गूगल मैप्स में 'Street View' ऑप्शन का यूज करें। इसमें आप रास्ते को जूम करके देख सकते हैं और जान सकते हैं कि रास्ता संकरा है या बंद है। 
 

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे ऑन करें Street View?

Street View ऑन करने के लिए, मैप में कम्पास के ऊपर दिए गए आइकन पर टैप करें और 'Street View' को सेलेक्ट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

रास्ते को ध्यान से चेक करें

गूगल मैप्स पर दिखाए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से देखें। अगर आपको किसी रास्ते में संकरे रास्ते या क्लोज़ रोड का संकेत मिलता है, तो उसे चेक करके किसी लोकल शख्स से जानकारी करें।

Image credits: Freepik

संभल में इंटरनेट पर लगा ब्रेक, समझें बंदी का पूरा प्रोसेस 

झारखंड चुनाव 2024: हेमंत सोरेन की जीत की 5 बड़ी वजहें

चुनाव: जहां 60% मुस्लिम वोटर्स, वहां कैसे जीता BJP हिंदू कैंडिडेट?

चुनाव: जश्न का प्रतीक बनी जलेबी कहां से आई? किस देश की राष्ट्रीय मिठाई