mynation_hindi

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' के ट्रेलर से बौखलाया आतंकी हाफिज सईद

Gursimran Singh |  
Published : Dec 07, 2018, 03:15 PM IST

उरी आतंकी हमले के बाद वर्ष 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी लांच पैड्स पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म के ट्रेलर के ही लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद बौखला गया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होनी है। हाफिज की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहा है कि वो सिर्फ 'ड्रामे' ही बना सकते हैं, हम काम करते हैं। 

उड़ी आतंकी हमले के बाद वर्ष 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी लांच पैड्स पर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म के ट्रेलर के ही लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद बौखला गया है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होनी है। हाफिज की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहा है कि वो सिर्फ 'ड्रामे' ही बना सकते हैं, हम काम करते हैं। 

03:09ब्राजील है महिलाओं के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक देश02:37पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बना लिया है भारत के खिलाफ हथियार, जानिए कैसे02:31पाकिस्तान को बदहाली से बचाने के लिए फिर ट्रंप की चौखट पर जाएंगे इमरान02:05बार बार फजीहत को न्यौता दे रहे हैं पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी02:36भारत पाक के बीच तनाव पर यह है अमेरिका का रुख01:12जानिए किस तरह पिग्गी विगी ने दुनिया भर में बदल दिया किराने के सामान की खरीदारी का तरीका01:12दुनिया के ऑक्सीजन भंडार में लगी आग01:17कश्मीर पर हंगामा मचा रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऐसे हैं हालात, जरा नजर डालिए01:19...अब देखिये इस्राइल की 'सर्जिकल स्ट्राइक'00:28शंघाई में पार्किंग में खड़ी टेस्ला की कार में धमाका, वीडियो वायरल