पुलवामा हमले के खिलाफ न्यूजीलैंड की संसद में निंदा प्रस्ताव पास

Feb 20, 2019, 2:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है। न्यूजीलैंड की संसद ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया है। न्यूजीलैंड ऐसा करने वाला पहला देश है। वहां की संसद में बुधवार को विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम ने निंदा प्रस्ताव पेश किया। डिप्टी प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने जानकारी दी कि मैंने प्रस्ताव पेश किया कि संसद पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की निंदा करती है। हम इस मुश्किल समय में भारत सरकार के साथ खड़े हैं।