इंडोनेशिया में सुनामीः लहरें बहा ले गईं लाइव शो कर रहे बैंड को

इंडोनेशिया में सुनामीः लहरें बहा ले गईं लाइव शो कर रहे बैंड को

Published : Dec 23, 2018, 02:24 PM IST

इंडोनेशिया में आई सुनामी की लहरों की चपेट में लाइव शो कर रहा एक म्यूजिकल बैंड भी आ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे बैंड के सदस्यों को बहते औरलोगों को चीखते चिल्लाते देखा जा सकता है। 'सेवंटीन' नाम के बैंड ने अपने बेस प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत की पुष्टि की है। बैंड के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें एक बैंड के गायक रिफियन की पत्नी भी शामिल हैं। सेवंटीन बैंड तांजुंग लेसुंग के बीच रिसॉर्ट में शनिवार को अपना परफॉर्मेंस दे रहा था। अचानक आई विशाल लहर अपने साथ सब बहाकर ले गई।

इंडोनेशिया में आई सुनामी की लहरों की चपेट में लाइव शो कर रहा एक म्यूजिकल बैंड भी आ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे बैंड के सदस्यों को बहते औरलोगों को चीखते चिल्लाते देखा जा सकता है। 'सेवंटीन' नाम के बैंड ने अपने बेस प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत की पुष्टि की है। बैंड के 4 सदस्य लापता हैं। इनमें एक बैंड के गायक रिफियन की पत्नी भी शामिल हैं। सेवंटीन बैंड तांजुंग लेसुंग के बीच रिसॉर्ट में शनिवार को अपना परफॉर्मेंस दे रहा था। अचानक आई विशाल लहर अपने साथ सब बहाकर ले गई।

03:09ब्राजील है महिलाओं के लिए दुनिया में सबसे खतरनाक देश
02:37पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बना लिया है भारत के खिलाफ हथियार, जानिए कैसे
02:31पाकिस्तान को बदहाली से बचाने के लिए फिर ट्रंप की चौखट पर जाएंगे इमरान
02:05बार बार फजीहत को न्यौता दे रहे हैं पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी
02:36भारत पाक के बीच तनाव पर यह है अमेरिका का रुख
01:12जानिए किस तरह पिग्गी विगी ने दुनिया भर में बदल दिया किराने के सामान की खरीदारी का तरीका
01:12दुनिया के ऑक्सीजन भंडार में लगी आग
01:17कश्मीर पर हंगामा मचा रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ऐसे हैं हालात, जरा नजर डालिए
01:19...अब देखिये इस्राइल की 'सर्जिकल स्ट्राइक'
00:28शंघाई में पार्किंग में खड़ी टेस्ला की कार में धमाका, वीडियो वायरल