Raghav Chadha Profile: एक CA कैसे बन गया देश का पावरफुल नेता, जानें पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ
Sep 20, 2023, 3:48 PM ISTRaghav Chadha Profile: राघव चड्ढा ने स्कूली और डिग्री की पढ़ाई पूरी करने के बाद चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। राजनीति में आने से पहले, राघव ने सीए के रूप में डेलॉइट और ग्रांट थॉर्नटन जैसी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम किया था। अन्ना आंदोलन के बाद, राघव केजरीवाल की नवगठित आप में शामिल हो गए और तब से, वह विभिन्न क्षमताओं में पार्टी से जुड़े हुए हैं। जानें राघव चड्ढा के एजुकेशन, करियर, फैमिल, संपत्ति समेत उनके बारे में रोचक बातें।