धर्मशाला: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत और अफ्रीका टी-20 मैच से ठीक पहले प्रेस कांफ्रेन्स करके कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ सीरीज में टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। घरेलू मैच और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा। 

विराट कोहली के इस बयान का मतलब यह लगाया जा रहा है कि वह पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं। 

हालांकि जब कोहली से धोनी के संन्यास पर सवाल किया गया तो उन्होंने बात टालने की कोशिश की। कोहली ने कहा कि 'जहां तक संन्यास की बात है तो ये उनका निजी निर्णय होगा, लेकिन हम ये जानते हैं कि उनका अनुभव हमेशा टीम के काम आता है। 

दरअसल पिछले दिनों कोहली ने धोनी के साथ अपनी एक फोटो ट्विट की थी। जिसके बाद धोनी के संन्यास की अफवाहें तेज हो गई थीं। यह फोटो आईसीसी टी-20 विश्व कप 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की थी। इसमें विराट ने धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया था 

लेकिन कोहली के इस ट्विट से यह अंदाजा लगाया गया कि वह कहना चाहते हैं कि धोनी अब 2016 की तरह फॉर्म में नहीं हैं। जिसके बाद धोनी के संन्यास की बात कही जाने लगी थी। लेकिन धोनी की पत्नी साक्षी ने उनके संन्यास की सारी अटकलें खारिज कर दी थीं। 

कोहली से धर्मशाला में इस फोटो के बारे में भी सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "धोनी की फोटो शेयर करते समय मेरे जेहन में कुछ नहीं था। मैंने घर पर बैठे-बैठे फोटो शेयर कर डाली और वह न्यूज बन गई। मेरे लिए यह सबक है। जैसे मैं सोचता हूं, वैसे दुनिया नहीं सोचती। मेरा मन था कि बस मैं एक पोस्ट शेयर करूं। लोगों ने उसे दूसरी ही जगह पहुंचा दिया, जो बिल्कुल सच नहीं है।"