गुयाना : आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देने के बाद कप्तान कोहली भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 106 रन पर अपने साथ साझेदारी निभाने वाले ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। 

कोहली ने ऋषभ के लिए कहा कि 'हम उन्हें भविष्य के रूप में देख रहे हैं। उनके पास भरपूर काबिलियत और भरपूर प्रतिभा है। हमें उनको वक्त देना चाहते हैं और उन पर कोई दबाव नहीं रखना चाहते।' 

हालांकि इसके पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए दो मैचों में ऋषभ पहले मैच में 0 और दूसरे में 4 ही रन बना पाए थे। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया। पंत ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 65 रनों की नाबाद पारी खेली। 

अमेरिका और वेस्ट इंडीज में टी-20 सीरिज खेलने पहुंचे कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मैच में 59 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक वक्त मुश्किल में घिर गई थी, जब 27 के कुल स्कोर पर उसने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर कोहली और पंत ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। 

विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में फिफ्टी जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने कहा कि अपनी बल्लेबाजी से मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ टीम की जीत के लिए खेलता हूं।

इससे पहले अमेरिका में खेले गए इस सीरीज के दोनों मैचों में विराट कोहली पहले मैच में 19 और दूसरे में 28 रन ही बना पाए थे। 

जीत के बाद विराट ने कहा, 'टीम में हमारा रोल यही होता है कि हम टीम को लाइन के पार लेकर जाएं। चाहे मैं 20, 30, 40, 50 या कुछ भी स्कोर करूं। मैं पिछले 11 सालों से ऐसे ही खेल रहा हूं तो इसमें मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है और इसका कोई दबाव भी नहीं।'