मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश में बीते 15 साल से भाजपा का शासन है। 

आज मतदान शुरु होने से पहले शिवराज सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में नर्मदा किनारे पूजा की। चौहान ने बुधवार सुबह अपने गांव जैत में पूजा-अर्चना की और उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। 

 

चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह व बेटे कार्तिकेय ने मतदान किया। मतदान के बाद चौहान ने प्रदेश वासियों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें। 

चौहान ने भरोसा जताया कि भाजपा एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का प्यार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पार्टी के तामाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बहुत परिश्रम किया है। सभी जिताने में जुटे हुए हैं। उन्होंने एमपी की जनता से कहा कि आपका एक वोट गांव को स्मार्ट बनाएगा। एक वोट एमपी के विकास को सुनिश्चित करेगा। बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से है। 

उधर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी मतदान से पहले छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना की। वोट डालने के बाद कमलनाथ ने पात्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मुझे मध्यप्रदेश के लोगों में पूर्ण विश्वास है, वे साधारण लोग हैं जिन्हें बीजेपी लंबे समय से लूट रही है।