कांग्रेस नेता कमलनाथ बोले, मुस्लिमों के 90% वोट नहीं पड़े तो हमें बहुत बड़ा नुकसान

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो से बवाल खड़ा हो गया है। इस वीडियो में कमलनाथ खुलकर मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण करते नजर आ रहे हैं। मुस्लिम नेताओं से हुई मुलाकात के दौरान वह कह रहे हैं कि 'अगर 90 प्रतिशत मुस्लिम हमें वोट नहीं करते हैं तो पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।' अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां और कब का है। वह इससे पहले भी एक वीडियो को लेकर विवाद में घिर चुके हैं। भोपाल में उन्होंने कहा था, 'महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जा सकता।' 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो से बवाल खड़ा हो गया है। इस वीडियो में कमलनाथ खुलकर मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण करते नजर आ रहे हैं। मुस्लिम नेताओं से हुई मुलाकात के दौरान वह कह रहे हैं कि 'अगर 90 प्रतिशत मुस्लिम हमें वोट नहीं करते हैं तो पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।' अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां और कब का है। वह इससे पहले भी एक वीडियो को लेकर विवाद में घिर चुके हैं। भोपाल में उन्होंने कहा था, 'महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जा सकता।'