चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया। राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए हमने सर्जिकल स्ट्राइक की आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी।'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया है। शनिवार को राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी करके देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सीमा की रक्षा कर रहे हर जवान को यह भरोसा है कि उसके पीछे सरकार खड़ी है।
यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया। राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिए हमने सर्जिकल स्ट्राइक की आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी।'
उन्होंने कहा कि,‘‘आज सीमा पर तैनान हर जवान के दिल में एक भरोसा है कि मेरी सरकार मेरे पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी है।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ‘सैन्य फैसले’ को भी ‘राजनीतिक संपत्ति’ बना दिया है जबकि यह काम तो पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार तीन बार कर चुकी थी।
शाह ने कहा, ‘‘एक ओर तो मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर राहुल के नेतृत्व में सत्ता का उपभोग करने वालों की टोली जिसके पास ना नेता है, ना नीति है और ना सिद्धांत।’
उन्होंने कहा कि हम राहुल जी से पूछना चाहते हैं कि आप राजस्थान में अपने सेनापति का नाम बताए। जिस सेना का सेनापति ही तय न हो वो सेना विजय कैसे प्राप्त कर सकती है। भाजपा का सेनापति तय है हम वसुंधरा राजे जी के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे हैं।
Last Updated Dec 1, 2018, 2:39 PM IST