अक्षय कुमार ने हाल ही में मीडिया के सामने अपनी इच्छा जताई है कि वह भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाने वाली असम की स्टार एथलीट हिमा दास  की जिन्दगीं के ऊपर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के छोटे-छोटे इलाकों में कई ऐसी प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती हैं। लेकिन हिमा इन सबसे लड़ते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है और यह बहुत बड़ी बात है।    

आपको बता दें इन दिनों अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' का प्रमोशन कर रहे हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

अक्षय ने कहा कि, ''मैं हिमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो एक ट्रैक रनर हैं। गांव में रह कर भी हिमा ने अपने खेल को प्राथमिकता दी और बीना किसी ट्रेनिंग के गोल्ड मेडल जीता है। ऐसा करना कोई आम बात नहीं है। हिमा जैसे बहुत बच्चें है जिनमें कुछ कर दिखाने का जज्बा है लेकिन सुविधा न मिलने के कारण वो पीछे रह जाते हैं।

जब अक्षय से पुछा गया की उनकी बायोपिक बननी चाहिए तो उन्होंने यह कहा-

"मैंने अपनी लाइफ में ऐसा कोई महान काम नहीं किया है कि उस पर बायोपिक बनाई जाए। मैं अपनी कहानी बड़े पर्दे पर देखना नहीं चाहता। इन दिनों कई सारी बायोपिक्स बॉलीवुड में बन रही हैं। कई ऐसे अनोखे रियल हीरो हैं, जो अपने काम के जरिए देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इनके होते मैं अपनी बायोपिक बनाता हूं तो यह मूर्खता होगी, जो मैं नहीं करुंगा।