हैप्पी बर्थडे मलाइका अरोड़ा: देखे मलाइका के 5 आइटम नंबर
Aug 23, 2018, 1:09 PM IST
आज बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 45 साल की हो गई है। बॉलीवुड में मलाइका ने अपने डांस के चलते एक अलग पहचान बनाई है। उनके आइटम नंबर को पसंद करने वालो की तादाद लाखों में हैं। मलाइका को बॉलीवुड की आइटम सॉंग्स क़्वीन कहा जाता है। एक नज़र डालते है मलाइका के कुछ सुपरहिट आइटम सॉंग्स पर।