सोशल मीडिया पर राखी सावंत अपने नए-नए कारनामों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अब ऐसे में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपक कलाल के साथ एक तस्वीर साझा की है। जिसमें लिखा है कि वह बिग बॉस 13 में नजर आने वाले हैं।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने नए-नए ड्रामों की वजह से सुर्खियों में रहतीं हैं। अब एक बार फिर राखी सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर कर के चर्चा में बन गई हैं।

राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपक कलाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि दोनों पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

राखी ने सलमान खान और कलर्स चैनल को धन्यवाद तक दिया है। उन्होंने लिखा, सलमान खान और कलर्स को धन्यवाद। दीपक कलाल ने भी सेम इसी पिक्चर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इनवाइट करने के लिए सलमान खान और चैनल का शुक्रिया अदा किया है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है, लाइव सुहागरात होगी अब बिग बॉस हाउस में। क्या आप एक्साइटेड है?

View post on Instagram

अब इन दोनों ड्रामेबाजों का ये पोस्ट देखकर सभी हैरान हैं और सभी के मन में सवाल सिर्फ एक है कि, यह दोनों वाक्य में शो का हिस्से बनने जा रहे हैं क्या? तो आपको हम बता दें ये सच नहीं है। इन दोनों में से कोई भी बिग बॉस 13 में नजर नहीं आने वाला है।

बल्कि दोनों ने चर्चा में आने के लिए बिग बॉस जैसे बड़े शो का नाम यूज किया है। ताकि वो सुर्खियों में आ सके।