शादी से पहले मां बन गईं एमी जैक्सन, दिखाई नवजात बेटे की तस्वीरें
First Published Sep 24, 2019, 2:16 PM IST
बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के पुत्र को जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रही हैं। एमी जैक्सन अपने अरबपति ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ सगाई कर चुकी हैं। लेकिन उनकी अभी शादी नहीं हुई है।

एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है।

एमी ने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है।

फोटो शेयर करते हुए एमी ने लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है

एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं।

एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला है।

साल 2019 में 31 मार्च को एमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।

एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए ।

इस पार्टी में एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है । गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं ।

एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की।

एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।

एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं।

एमी और जॉर्ज साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर इंटरव्यू में एमी जैक्सन ने कहा था- 'मैं और जॉर्ज एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम लोग पहले भी अलग होने वाले नहीं थे लेकिन अब हमारे बीच अलग तरह की नजदीकियां हैं।

एमी जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फ़िल्म अभिनेत्री है।

एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।

एमी जैक्सन ने ने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था।

इसके बाद साल 2009 में एमी जैक्सन ने में मिस लिवरपूल का खितााब जीता

साल 2010 में वह मिस इंग्लैण्ड बनने से जरा सा चूक गईं।

एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से की

तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में एमी जैक्सन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई।

तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में अच्छे अभिनय के लिए एमी जैक्सन को कई पुरस्कार भी मिले।

एमी जैक्सन ने बॉलीवुड में फरवरी 2012 को कदम रखा।

बॉलीवुड में एमी जैक्सन की पहली फिल्म का नाम था एक हसीना थी

एमी की मां का नाम मार्गरीटा जैक्सन है।

एमी के पिता का नाम एलन जैक्सन है।

एमी जैक्सन की उम्र फिलहाल 28 साल है।

एमी जैक्सन के पिता एलन जैक्सन बीबीसी रेडियो में प्रेजेंटर हैं।

एमी जैक्सन की तमिल फिल्म आई भी सुपरहिट रही थी।

एमी जैक्सन ने पहले ही सोच लिया था कि वह अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखेंगी।

एमी जैक्सन ने अपने बेटे का नाम एंड्रियास रखने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह उनके ब्वॉयफ्रेंड के दादा का नाम था।

दरअसल एमी जैक्सन के ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज का परिवार किग्रीक ट्रेडिशन को फॉलो करता है।

किग्रीक परंपरा में पोते का नाम दादा के नाम पर रखा जाता है।

एमी जैक्सन ने बहुत ही कम समय में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय क्षमता से सबको अपना दीवाना बना लिया

एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें डालती रहती हैं।



एमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और हर थोड़े दिन में हॉट फोटोज शेयर कर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं

एमी जैक्सन दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म 2.O में काम कर चुकी है।

रजनीकांत की फिल्म 2.O हिंदी में भी बनी थी।

फिल्म 2.O में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार विलेन पक्षीराजा बने थे।

फिल्म 2.O में एमी जैक्सन ने एक मानवीय रोबोट का किरदार निभाया था।


एमी जैक्सन अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड फिल्म सिंह इज ब्लिंग में उनकी हिरोईन के रुप में काम कर चुकी हैं।
