शादी से पहले मां बन गईं एमी जैक्सन, दिखाई नवजात बेटे की तस्वीरें
बेहद खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के पुत्र को जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रही हैं। एमी जैक्सन अपने अरबपति ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ सगाई कर चुकी हैं। लेकिन उनकी अभी शादी नहीं हुई है।
144

एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है।
एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है।
244
एमी ने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है।
एमी ने बेटे का नाम एंड्रियाज रखा है।
344
फोटो शेयर करते हुए एमी ने लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है
फोटो शेयर करते हुए एमी ने लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है
444
एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं।
एमी जैक्सन काफी समय से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं हैं।
544
एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला है।
एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला है।
644
साल 2019 में 31 मार्च को एमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।
साल 2019 में 31 मार्च को एमी ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी कि वो मां बनने वाली हैं।
744
एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए ।
एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए ।
844
इस पार्टी में एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है । गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं ।
इस पार्टी में एमी ने एक गुब्बारे को फोड़कर ये बताया था कि उनके बेटा होने वाला है । गुब्बारे से ब्लू कलर की लीफ निकली थीं ।
944
एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की।
एमी और उनके ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज बीते साल जनवरी में सीक्रेट सगाई कर चुके थे लेकिन 6 जुलाई को परिवारवालों के सामने फिर से सगाई की।
1044
एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।
एमी ने अपनी सगाई के जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए थे।
1144
एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं।
एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं। दोनों लिव इन पार्टनर हैं।
1244
एमी और जॉर्ज साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
एमी और जॉर्ज साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।
1344
ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर इंटरव्यू में एमी जैक्सन ने कहा था- 'मैं और जॉर्ज एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम लोग पहले भी अलग होने वाले नहीं थे लेकिन अब हमारे बीच अलग तरह की नजदीकियां हैं।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते पर इंटरव्यू में एमी जैक्सन ने कहा था- 'मैं और जॉर्ज एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। हम लोग पहले भी अलग होने वाले नहीं थे लेकिन अब हमारे बीच अलग तरह की नजदीकियां हैं।
1444
एमी जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फ़िल्म अभिनेत्री है।
एमी जैक्सन एक अंग्रेज़ मॉडल व फ़िल्म अभिनेत्री है।
1544
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।
एमी जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को हुआ था।
1644
एमी जैक्सन ने ने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था।
एमी जैक्सन ने ने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था।
1744
इसके बाद साल 2009 में एमी जैक्सन ने में मिस लिवरपूल का खितााब जीता
इसके बाद साल 2009 में एमी जैक्सन ने में मिस लिवरपूल का खितााब जीता
1844
साल 2010 में वह मिस इंग्लैण्ड बनने से जरा सा चूक गईं।
साल 2010 में वह मिस इंग्लैण्ड बनने से जरा सा चूक गईं।
1944
एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से की
एमी जैक्सन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 की सफल तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम से की
2044
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में एमी जैक्सन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई।
तमिल फ़िल्म मद्रासापत्तिनम में एमी जैक्सन के अभिनय की बहुत तारीफ हुई।
Latest Videos