लखनऊ में अक्षय कुमार के मंच पर किसी ने फेंका चप्पल, पुलिस ने लाठियों से धो डाला-PHOTOS
First Published Feb 26, 2024, 10:42 PM IST
26 फरवरी को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग मूवी बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के लिए लखनऊ में मौजूद थे। शूटिंग के दौरान भीड के बीच से किसी ने मंच पर मौजूद अक्षय कुमार पर चप्पल फेंक दिया, इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे थे। दोनों स्टार्स को देखने के लिए घंटाघर में भीड़ इकठ्ठा हो गई।
लखनऊ के ऐतेहासिक घंटाघर पर दोनों ही स्टार्स ने स्टंटबाजी किया। इसे देखकर फैंस हूटिंग करने लगे। अपने चहेते सितारों को अपने बीच देख कर लोगों उत्साह से भर गए।
इसी दौरान भीड़ के बीच से किसी ने मंच पर मौजूद अक्षय पर चप्पल फ़ेंक दिया। फिर क्या था, मंच पर चप्पलों की बौछार हो गई। समझ में नहीं आया की भीड़ किस बात पर नाराज़ हो गई।
अक्षय मंच से चिल्लाते रहे कि आप लोग आराम से रहिये। हम आपसे मिलने आए हैं लेकिन भीड़ कंट्रोल के बाहर हो चुकी थी और फिर पुलिस को लाठी का सहारा लेना पड़ा।
ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठियां चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। हर तरफ बवाल जैसी स्थिति पैदा हो गई।
इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी चप्पल चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने बिना देखे लाठी भांजना शुरू कर दिया।