Rakshabandhan Market Photo, बहनों ने भाई के लिए खरीदी राखी
First Published Aug 28, 2023, 8:45 PM IST
लखनऊ. भाई बहन बहन के अटूट रिश्ते को मज़बूती देने वाले त्यौहार रक्षाबंधन की तैयारी सिर्फ घरों में नहीं हो रही बल्कि बाजार भी सज चुके हैं। राजधानी के सभी मुख्य बाज़ारों में राखियां सज चुकी हैं। बहनो ने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है।
 )
भूतनाथ बाजार में चारों तरफ सिर्फ राखी की दुकानें सजी हुई हैं , रंग बिरंगी राखियों की खरीदारी से पूरा बाजार पटा हुआ है। हालांकि ये बाजार शहर की महंगी बाज़ारों में से एक है।
 )
यहां पचास रूपये से लेकर 2000 रूपये तक की राखियां मौजूद हैं। अलग अलग डिज़ाइन अलग अलग थीम, छोटे भाइयों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां तो बड़े भाइयों के लिए मोती में पिरोई राखी बाजार में उपलब्ध है।
इस बाजार में पसंद की राखी डिज़ाइन कराने की दुकाने हैं जहां बहने भाइयों की पसंद के हिसाब की राखी बनवा सकती हैं। इन राखियों की शुरुआत 200 रूपये से हैं।