सोशल मीडिया में सनसनी बनी हुई हैं तनीषा की हॉट की फोटोज

First Published Mar 5, 2020, 5:47 AM IST

तनीषा मुखर्जी की फिल्में हालांकि ज्यादा सफल नहीं हुई। लेकिन वह अकसर सोशल मीडिया में अपनी फोटो के कारण चर्चा में रहती हैं। तनीषा काजोल की बहन है। तनीषा फिल्म सरकार में नजर आई थी। वहीं वह बिग बॉस 7 सीजन में भी नजर आई और उसके बाद उनके अपने बॉयफ्रेंड अरमान कोहली के साथ विवाद हो गया था। लेकिन तनीषा अपनी  हॉट फोटोज को सोशल मीडिया में पोस्ट करने से नहीं चूकती हैं।
 

loader