comscore

Fungal Infection: बारिश में दाद-खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जानदार घरेलू उपाय

First Published Jul 10, 2024, 4:59 PM IST

How to keep safe ourselves from Fungal Infection during Monsoon: बारिश के मौसम में नमी बढ़ने से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।बैक्टिरिया पनपने से ये बच्चों से लेकर बड़े तक को इफेक्ट करता है। वहीं जिसे पसीना ज्यादा है उनके लिए ये वक्त किसी मुसीबत से कम नहीं होता। इसमें गीली त्वचा,नम जगहों पर फंगस तेजी से बढ़ता है। ऐसे में हम आपक लिए इस समस्या से बचने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं,जिसे फॉलो कर मानसून में इससे दूर रह सकते  हैं। 
 

loader