ट्रेवल डेस्क। भारत के दक्षिण में स्थित कर्नाटक (Places to Explore In Karnataka) में घूमने की एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है। कर्नाटक में वॉटरफॉल भी है, झील भी है, हिल स्टेशन भी है और ऐतिहासिक स्थल भी है। अपनी खूबसूरती की वजह से कर्नाटक पूरे साल दुनिया भर के सैलानियों से भरा रहता है। चलिए जानते हैं कर्नाटक की पांच खूबसूरत जगह के बारे में। 

नंदी हिल्स (Nandi Hill Station )

नंदी हिल्स बैंगलोर का एक बहुत ही लोकप्रिय और खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपने सुहावने  मौसम और साफ आबो हवा के लिए मशहूर है। दरअसल नंदी हिल तीन नदियों का संगम स्थल है। अगर आप हिल स्टेशन के साथ किले भी घूमना चाहते हैं तो नंदी हिल्स बेस्ट ऑप्शन है। नंदी हिल में टीपू सुल्तान द्वारा निर्मित नंदी किला है (Nandi Fort ) जो की एक अद्भुत किला है और भारत की अनमोल धरोहर है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन लोग यहां पर ट्रैकिंग और पैरासेलिंग में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

जोग फॉल्स (Jog Waterfall )

जोग वॉटरफॉल भारत का दूसरा सबसे ऊंचाई पर स्थित झरना है। इस झरने की ऊंचाई 830 फिट है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इसका पानी चट्टानों के टकराए बिना सीधा नीचे गिरता है। जोग वॉटरफॉल चार छोटे-छोटे वॉटरफॉल राजा, रानी, रोलर और रॉकेट से मिलकर बना है। अगर आप इस वॉटरफॉल को नीचे से देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी रास्ता है, लेकिन यह थोड़ा रिस्की है क्योंकि यहां पर रास्ते में कीड़े मकोड़े और खासकर जोंक हमेशा रहते हैं।

हंपी (Hampi )

हंपी तुंगभद्र नदी के तट पर मौजूद एक छोटा सा गांव है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है (Hampi Unesco World Heritage ) यह कर्नाटक के सबसे शानदार पर्यटन स्थल में से एक है। चूंकि यह भारत का पुरातात्विक स्थल है इसलिए इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट ट्रैवल करके आते हैं। अगर आप बोटिंग करना चाहते हैं तो हम भी के किनारे तुंगभद्र नदी में गोल टोकरी जैसी नाव में बैठकर नौकायन का आनंद ले सकते हैं। इन नावों को कोरेकल कहते हैं। 

मैसूर (Mysore)

मैसूर कर्नाटक का सबसे बड़ा जिला है और दक्षिण भारत का सबसे मशहूर पर्यटन स्थल है। मैसूर को देश का पैलेस सिटी भी कहा जाता है। यहां आपको शाही परिवार के मैसूर पैलेस, ललित महल, जगनमोहन पैलेस और जय लक्ष्मी विलास हवेली जैसे बहुत सारे महल देखने को मिलेंगे।  यहां पर कई ऐसे महल है जो विश्व प्रसिद्ध है। खास बात यह है कि मैसूर के पास समुद्र तट भी है। वैसे मैसूर का आकर्षण का केंद्र मैसूर का किला ही है जो अपनी सुंदरता और वास्तु कला के लिए मशहूर है। मैसूर का चिड़ियाघर भी बहुत फेमस है। 

चिकमगलूर ( Chikmagalur)

चिकमगलूर अपने चाय और कॉफी के बागानों के लिए मशहूर है। यह शहर कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है जिसके चारों तरफ पहाड़ झरना और हरियाली है। नेचर लवर को चिकमंगलूर का जंगल घूमना पसंद आता है। चिकमगलूर में 8 किलोमीटर ट्रैकिंग करने के बाद हेब्बे वॉटरफॉल कि कलकल ध्वनि कानों में सुनाई देने लगती है।  मानसून के दिन में इसकी सुंदरता अपने चरम पर होती है।

ये भी पढ़ें

घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्स्प्लोर कीजिए अमृतसर, जहां मिट्टी की खुशबू भी मिलेगी और पंजाब का ...