लाइफ़स्टाइल। टीवी शो एक्टर और अनुपमा में अभिनय करने वाले ऋतुराज कुछ समय से अग्नाशय के रोग से जूझ रहे थे। जब वो हॉस्पिटल से घर आए उसके कुछ समय बाद ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट की समस्या हुई। हमारे शरीर में अग्नाशय एक महत्वपूर्ण ग्रन्थि होती है। आइए जानते हैं कि अग्नाशय से जुड़े रोग क्या होते हैं।

कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है अग्नाशय

अग्नाशय पेट के पीछे और रीढ़ की हड्डी के सामने एक ग्रंथि होती है। भोजन के पाचन के लिए इससे महत्वपूर्ण रस निकलता है। इससे निकलने वाला हॉर्मोन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है। जब किसी कारण से अग्नाशय में समस्या हो जाती है तो कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

डायबिटीज की समस्या

भारत में डायबिटीज के पेशेंट की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। अग्न्याशय जब पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है या शरीर इंसुलिन उपयोग नहीं हो पाता है तो डायबिटीज की समस्या हो जाती है। इस कारण से ज्यादा भूख और प्यास लगती है। साथ ही थका और जल्दी यूरिन भी पास होता है।

पेंक्रिएटाइटिट (Pancreatitis)

जब अग्न्याशय में सूजन की समस्या हो जाती है तो उसे पेंक्रिएटाइटिट कहते हैं। ये बीमारी एक्यूट पेंक्रिएटाइटिट , क्रोनिक  पेंक्रिएटाइटिट, हेरिडिटरी पेंक्रिएटाइटिट के रूप में बांटी जा सकती है। पेंक्रिएटाइटिट की समस्या शुरू होने पर पेट में दर्द की समस्या हो सकती है। साथ ही फीवर, डायरिया, ब्लोटिंग, वॉमिटिंग आदि लक्षण भी दिख सकते हैं।

सिस्टिक फाइब्रोसिस (Cystic fibrosis) की समस्या

सिस्टिक फाइब्रोसिस एक प्रकार की अनुवांशिक बीमारी है। एक बीमारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुंचती है। इसमे अग्न्याशय के साथ ही फेफड़ों और पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है। पेट फूलना, सांस संबंधी संक्रमण, खांसी आना, शरीर के विकास में देरी आदि लक्षण दिखते हैं।

ये भी पढ़ें:हेयरफॉल का कारण बीमारी नहीं बल्कि हो सकता है ये , बस इन बातों पर दें ध्यान......

सिर्फ गेहूं की रोटियां नहीं, ये अनाज भी आपकी सेहत को रखेगा दुरस्त...