जानिए कैसे मीना बिंद्रा ने ₹8000 के लोन से शुरू कर ₹800 करोड़ का बिजनेस साम्राज्य खड़ा किया। सिलाई के शौक से शुरू होकर 'बीबा' के भारत के सबसे बड़े एथनिक वियर ब्रांड्स में बदलने तक की कहानी।
Success Story: कहते हैं कि यदि हौसले बुलंद हों तो मुश्किल परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। मुंबई की मीना बिंद्रा ने इसी को सच कर दिखाया है। 40 साल की उम्र में अपने सिलाई के शौक को एक बड़े बिजनेस में बदल दिया। आज उनकी कंपनी 'बीबा' भारत के सबसे बड़े एथनिक वियर ब्रांड्स में गिनी जाती है। यह बिजनेस बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के, मात्र 8000 रुपये के लोन से शुरू किया गया था, जिसका टर्नओवर अब 800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हो गया है।
20 की उम्र में शादी, दो बेटों की परवरिश के बाद बिजनेस
दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ीं मीना बिंद्रा ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 20 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई, और उन्होंने एक आम गृहिणी की तरह अपने दोनों बेटों संजय और सिद्धार्थ की परवरिश की। हालांकि, मीना के अंदर कुछ बड़ा करने की इच्छा हमेशा से थी। उनके बच्चे जब बड़े हो गए, तब उन्होंने अपनी इस इच्छा को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया।
घर से ही बेचने शुरू किए 'सिंपल कॉटन प्रिंटेड सूट'
40 साल की उम्र में मीना ने अपने सिलाई के शौक को बिजनेस में बदलने का फैसला किया। घर से ही 'सिंपल कॉटन प्रिंटेड सूट' बेचना शुरू किया। उनके पास न कोई बिजनेस का अनुभव था और न ही कोई विशेष ट्रेनिंग। शुरुआत में उन्होंने अपने भाई के मुंबई स्थित खाली फ्लैट में एक एग्जीबिशन आयोजित की। इसमें उन्होंने खुद के बनाए हुए सूट प्रेजेंट किए। आश्चर्य की बात यह थी कि पहली ही एग्जीबिशन में उनके सूट हाथों-हाथ बिक गए।
पति ने 8 हजार का लोन दिलाया, पहले एग्जीबिशन में डबल हुआ पैसा
मीना के पति ने शुरुआत में उनके बिजनेस को बढ़ावा देने में मदद की। उन्होंने बैंक से 8000 रुपये का लोन दिलाया, जिससे मीना ने कुछ सिंपल सूट बनाए। इन सूटों पर ब्लॉक प्रिंट किया गया था, और इन्हें मीना ने अपनी पहली एग्जीबिशन में बेचा। अधिकांश सूट बिक गए और उनका पैसा दोगुना हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे मीना को मुंबई के बड़े-बड़े स्टोर्स से ऑर्डर मिलने लगे। उनके सूटों की डिमांड फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी काफी बढ़ गई।
बॉलीवुड मूवी से बढ़ी पहचान
पंजाबी भाषा में 'बीबा' शब्द का अर्थ प्यारी या सुंदर लड़की होता है। इस शब्द का चयन मीना ने अपने ब्रांड के लिए किया ताकि इसे एक घरेलू पहचान मिल सके। किशोर बियानी की फिल्म 'न तुम जानो न हम' से बीबा ब्रांड को बॉलीवुड में पहला बड़ा ब्रेक तब मिला। मूवी के संबंध में उनसे पार्टनरशिप के लिए कॉन्टेक्ट किया गया। इसके बाद बीबा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
300 से अधिक ब्रांड आउटलेट्स
आज बीबा के प्रोडक्ट्स भारत में 300 से भी अधिक ब्रांड आउटलेट्स और 275 मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, बीबा का एक मजबूत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी है, जिससे देशभर के ग्राहक इसके एथनिक वियर प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं। बीबा ने भारत की एथनिक वियर इंडस्ट्री में एक अहम योगदान दिया है और इस ब्रांड ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह ब्रांड भारतीय पारंपरिक परिधान का एक प्रमुख विकल्प बन चुका है।
ये भी पढें-Success Story: ₹2000 से शुरू...अब सालाना ₹1 करोड़ का कारोबार, कैसे किया कमाल?...
Last Updated Sep 30, 2024, 3:43 PM IST