Success Story: भारतीय वन सेवा अधिकारी(IFS) हिमांशु त्यागी ने IIT-दिल्ली के दो बैचमेट की स्टोरी शेयर करके सफलता के डिफिनेशन पर चर्चा शुरू की है। IFS त्यागी के अनुसार, दोनों आईआईटीयन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी एक साथ शुरू की थी। एक सफल हुआ और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चला गया, जबकि दूसरा असफल रहा और उसने अपनी खुद की कोचिंग क्लासेज शुरू की। रिटायर्ड IPS अधिकारी अब मिलने वाली पेंशन पर जी रहे हैं, जबकि UPSC एग्जाम में असफल हुआ उनका बैचमेट आज 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है , जिसका श्रेय उस व्यक्ति ने अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट को दिया है। 

 

IFS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की दोनों आईआईटीयन की सक्सेज स्टोरी
IFS अधिकारी हिमांशु त्यागी ने दो आईआईटीयन की स्टोरी अपने सोशल मीडिया हैंडलर एक्स (X/@Himanshutyg_ifs) पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे दोनों IIT दिल्ली में बैचमेट थे। दोनों ने एक साथ सिविल सेवा की तैयारी की। एक दोस्त ने फॉरेस्ट सर्विस क्रैक की और जॉइन कर लिया। कुछ साल बाद उसने फिर से परीक्षा देकर IPS जॉइन कर लिया। दूसरा दोस्त UPSC और फॉरेस्ट दोनों परीक्षाओं में फेल हो गया। इसलिए उसने IITJEE के लिए कोचिंग शुरू कर दी। आज IPS दोस्त रिटायर हो चुका है और पेंशन पर जी रहा है। IITJEE-दोस्त की नेटवर्थ आज कम से कम 2000 करोड़ रुपये है। उनकी कोचिंग भारत के शीर्ष संस्थानों में से एक है और इसका विस्तार हो रहा है। IFS अधिकारी हिमांशु त्यागी ने निष्कर्ष देते हुए कहा, कौन असफल होता है और कौन सफल होता है? यह तो समय ही तय करता है।

दो दिन पुरानी पोस्ट पर धड़ाधड़ आ रही प्रतिक्रियाएं
दो दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को X पर 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही सैकड़ों प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। IFS अधिकारी हिमांशु त्यागी ने कहा कि उनकी पोस्ट का उद्देश्य यह सबक देना था कि परीक्षा में असफल होने वाले लोग भी जीवन में अच्छा कर सकते हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "दोनों ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है। पैसा मुख्य चिंता का विषय नहीं है। जीवन में सफल होने की इच्छा महत्वपूर्ण है," यह पूछते हुए कि क्या यह कहानी वास्तविक है।

 

IFS अफसर ने स्टोरी को बताया एकदम सत्य
IFS हिमांशु  त्यागी ने पुष्टि की कि यह स्टोरी वास्तविक है लेकिन उन्होंने आईआईटीयन की पहचान का खुलासा नहीं किया। उन्होंने लिखा है कि दोनों ही अपने-अपने तरीके से सफल हैं। मैंने यह सिर्फ़ उन लोगों को दिखाने के लिए लिखा है, जो कुछ परीक्षाओं में असफल होने के बाद खुद को असफल मान लेते हैं।

16 जून को है UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 
सफलता और असफलता पर यह पोस्ट ऐसे समय में आई है, जब लाखों छात्र 16 जून 2024 को UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होंगे। इनमें से केवल कुछ हजार ही मेन एग्जाम के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे और मुट्ठी भर ही फाइनल स्टेप - पर्सनल इंटरव्यू - से गुजरेंगे, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित प्रतिष्ठित केंद्रीय सेवाओं के लिए सेलेक्ट होंगे।


ये भी पढ़ें...
IAS Success Story: बेटी के लिए IAS बन गया कुली, न आमदनी-न सुविधा, ऐसे तैयारी कर क्रैक किया UPSC