झांसी। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न  कारणों से सात लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। फिलहाल सातों लोगों का इलाज जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सात में छह लोगों ने जहर खाकर और एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग-अलग जगहों पर सात लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि ये लोग इसमें सफल नहीं हो सके और बाद में परिजनों ने इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका इलाज चल रहा है। आत्महत्या करने वालों में तीन युवतियां भी शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जिला अस्पताल बांदा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोरीलाल ने बताया कि अस्पताल में सात लोगों को भर्ती किया है। जिन पर आत्महत्या करने का आरोप है और इसमे तीन युवतियां भी है। बांदा शहर के कंचनपुरवा की युवती शीलू, बंगलीपुरा की गुड़िया, लामा गांव की युवती मोनू, बड़ोखर खुर्द गांव के युवक रोहित, शहर के मरही माता मुहल्ले के सुनील और बिसंडा कस्बे का एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।

जबकि तिंदवारी कस्बे के राजाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। फिलहाल इन सबका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि इन सब लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है और इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इन सब लोगों ने गृह कलह के चलते ये खतरनाक कदम उठाया है।