न्यूज डेस्क। आप भी भारतीय रेलवे के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कराते ही होंगे। कई बार तो आपको किसी कारणवश टिकट कैंसिल भी करानी पड़ जाती होगी, ऐसे में अगर आप भी टिकट को बिना सोचे समझे कैंसिल कर रहे हैं तो जरा ध्यान से। इस वक्त एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में हैं जहां एक व्यक्ति को अपना ट्रेन का टिकट रद्द कराने के लिए चार लाख रुपए  का चूना लग गया। 

रेलवे कर्मी बताकर की ठगी 

जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड वंडीपेट्टी के रहने वाले 78 वर्षीय एम. मोहम्मद बशीर ने आईआरसीटीसी वेबासाइट के जरिए ट्रेन टिकट को रद्द करने की कोशिश की थी। हालांकि इसी दौरान वह जालसाझों के स्कैम का शिकार हो गए और चार लाख रुपए का नुकसान झेल बैठे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बशीर जब अपना ट्रेन टिकट कैंसिल कर रहे थे गलती से वह फर्जी वेबसाइट पर पहुंच गए। तभी उनकी पास खुद को रेलकर्मी बताने वाले शख्स का फोन आया और उसने बशीर को हिंदी और इंग्लिश में कुछ निर्देश दिए। इतना ही नहीं, बशीर को गूगल में कुछ शब्द सर्च करने को भी कहा। सभी स्टेप पूरा करने के बाद उनकी स्क्रीन पर ब्लू कलर का निशान दिखाई दिया और जिसके बाद ठगों के पास उनके डिवाइस का कंट्रोल चला गया। वहीं बशीर ने शख्स की बातों पर विश्वास करते हुए अपने खाते की जानकारी और एटीएम कार्ड नंबर भी बता दिया जिस के बाद जालसाजों ने एकाउंट से चार लाख रुपए पार कर दिए। 

पलक झपकते गायब हुए 4 लाख 

बशीर को ठगी का एहसास तब हुआ जब उनके फोन में बैंक का टेक्सट मैसेज आया। वह तुरंत बैंक गए और पता लगा कि उनके एकाउंट से किसी ने चार लाख रुपए निकाल लिए हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के साइबर सेल को घटना की सूचना दी। इसके अलावा उन्होंने अपना फोन भी फार्मेट कर दिया ताकि जालसाज और कुछ न कर सकें। वही रेलवे  ने भी इस तरह के मामलों के बीच ट्वीट कर अलर्ट जारी किया है।

 


रेलवे कभी फोन कॉल पर नहीं कैंसिल करता टिकट

बता दें, कि रेलवे कभी आपको फोन कॉल को जारी रखकर टिकट कैंसिल नहीं करवाता है और न ही आपसे निजी बैंक एकाउंट की डिटेल मांगता है। इसलिए आगे कभी भी टिकट कैंसिलेशन में हो रहे फ्रॉड से बचें और सजग रहे।