इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों के बाद बवाल
Oct 7, 2018, 1:08 PM IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों के बाद देर रात यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ. चुनाव के नतीजे देर रात क़रीब एक बजे आए। चुनाव परिणाम आते ही यूनिवर्सिटी के कैंपस में भारी बवाल और आगजनी भी हुई। कैंपस के हॉलैंड हॉल हॉस्टल के कई कमरों में आग लगा दी गई। यहां हॉस्टल के कमरों और सड़क पर वाहन में आग लगाई गई। बमबाजी में सीओ को भी छर्रे लगे, जिन्हें बेली अस्पताल भेजा गया है। परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया जाना था। पुलिस इसकी तैयारी में जुटी ही थी कि तभी केपीयूसी हॉस्टल के पास बमबाजी शुरू हो गई। एक के बाद एक ताबड़तोड़ बम फोड़कर वहां दहशत फैला दी गई। इसी दौरान पैर में छर्रे लगने से चुनाव ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर दारागंज विनीत सिंह घायल हो गए। इंस्पेक्टर के घायल होते ही वहां हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल भागी। उधर फोर्स अभी केपीयूसी की ओर जाने ही वाली थी कि हॉलैंड हॉल हॉस्टल में उपद्रवी तत्वों ने आगजनी कर दी।