विमान ने दोपहर करीब 12:25 मिनट पर असम के जोरहाट से उड़ान भरी और 35 मिनट बाद करीब एक बजे उसका ग्राउंड स्टाफ से सभी प्रकार का संपर्क टूट गया।
सोमवार को भारतीय वायुसेना का एन-32 ट्रांसपोर्ट विमान 13 सदस्यों को लेकर असम से उड़ा और लापता हो गया। दस साल पहले इसी महीने लगभग इसी जगह और इतने ही लोगों को लेकर उड़ान भरी थी वायुसेना के एक और एन-32 विमान ने। न जवान लौटे और न ही हवाई जहाज।
असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद जमीन पर मौजूद एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस विमान में चालक दल के 8 सदस्यों समेत 13 लोग सवार थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान ने दोपहर करीब 12:25 मिनट पर उड़ान भरी और 35 मिनट बाद करीब एक बजे उसका ग्राउंड स्टाफ से सभी प्रकार का संपर्क टूट गया। यह विमान चीन सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश की मेचुका घाटी में बने अग्रिम लैंडिंग ग्राउंड के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि विमान का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने सभी उपलब्ध संसाधन काम में लगा दिए हैं।
वायुसेना ने एएन-32 एयरक्राफ्ट का पता लगाने के लिए सुखोई-30 लड़ाकू विमानों और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन विमान को रवाना किया है। उधर, जमीनी स्तर पर खोज अभियान के लिए सेना और आईटीबीपी की मदद ली जा रही है।
Indian Air Force launches Sukhoi-30 combat aircraft and C-130 Special Ops aircraft on a search mission for locating the IAF AN-32 Aircraft that last contacted ground sources at 1 PM https://t.co/AciubbR92w
— ANI (@ANI) June 3, 2019
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की है। राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, 'वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से परिवहन विमान एन-32 के लापता होने को लेकर बात की है। यह विमान कुछ घंटों से लापता है। उन्होंने वायुसेना द्वारा विमान का पता लगाने के लिए की जा रही कोशिश के बारे में बताया है। मैं विमान में सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की दुआ करता हूं।'
Spoke to Vice Chief of @IAF_MCC, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 3, 2019
He has apprised me of the steps taken by the IAF to find the missing aircraft. I pray for the safety of all passengers on board.
Last Updated Jun 3, 2019, 11:06 PM IST