25000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले जवान पहुंचे सोनीपत, युवाओं को जागरूक करना मकसद
Sep 13, 2018, 11:58 AM IST
भारतीय सेना के 3 जवान देश के युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और उन्हें जागरुक करने के मकसद से देश भर में साइकिल यात्रा पर निकले हैं। 15 अगस्त को सिकंदराबाद से चली यह साइकिल यात्रा बुधवार को सोनीपत पहुंची और 2 दिसंबर को साइकिल यात्रा का समापन सेना मुख्यालय भवन दिल्ली में होगा।
भारतीय सेना के कर्नल विशाल अहलावत, सिपाही प्रदीप सिंह और सिपाही रवि कुमार साइकिल यात्रा पर निकले हैं। देश भर की साइकिल यात्रा पर निकले इन तीनों जवानों का मकसद है, देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए जागरूक करना और प्रदूषण रहित वाहन चला कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना।
पूरी साइकिल यात्रा 25000 किलोमीटर की रहेगी। तीनों सैनिकों ने इस साल 15 अगस्त को भारतीय सेना के ईएमई सेंटर सिकंदराबाद से इस साईकिल यात्रा की शुरुवात की थी। 7 दिसंबर 2018 को ईमई के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जवानों की यह साइकिल यात्रा इस वर्षगांठ को समर्पित रहेगी।