रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान पर रामपुर में एक मामला और दर्ज हो गया है। अभी तक रामपुर में आजम खान पर 82 से ज्यादा केस दर्ज हो गए हैं। अब उन पर ऐसा केस दर्ज हुआ जिसमें उन पर 2013 के एक मामले में 16,500 रुपये लूटने का आरोप है। लेकिन पीड़ित अब इस पर मुकदमा दर्ज करा रहा है।

असल में रामपुर में आजम के खिलाफ भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, जेल की जमीन पर कब्जे, चुनाव के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने, जमीन हड़पने, अवैध रूप से संपत्ति हथियाने, हरे पेड़ों को कटवाने, सरकारी ट्यूबवेल का इस्तेमाल समेत 82 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अब रामपुर आजम खान के खिलाफ 2013 में 16,500 रुपये लूटने का केस दर्ज किया गया है। यही नहीं बल्कि उन पर क्वॉलिटी बार की जमीन को कब्जाने का भी आरोप लगा है।

क्वॉलिटी बार जिला सहकारी संघ (डीसीडीएफ) की दुकानों में संचालित था। लेकिन आजम ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए दुकान अपनी पत्नी राज्यसभा सदस्य तंजीन फातिमा के नाम आवंटित करा ली थी। पीड़ित गगन लाल ने जो शिकायत दर्ज कराई है। उसके मुताबिक डीसीडीएफ की दुकान में उनका क्वॉलिटी बार 60 साल से चल रहा था और इसके लिए वह हर साल 2820 रुपये किराया सहकारी संघ में जमा करते थे। संघ में 31 सितंबर 2013 तक किराया जमा कर दिया था।  

लेकिन जैसे ही आजम खान मंत्री बने तो उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग कर दुकान को कब्जा लिया और उनके पास रखे 16500 रुपये भी लूट लिए। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पर मंत्री आजम खा, सेवानिवृत्त सीओ आलेहसन खां , जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन चेयरमैन मास्टर जाफर और संघ के सचिव कामिल खां पुलिस के साथ आए और दुकान को जबरन खाली कराया और सामान को सड़क में फेंक पर दुकान में कब्जा कर लिया।

हालांकि इसकी जब शिकायत की गई तो उनके खिलाफ ही उल्टार धोखाधड़ी का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। गगन लाल ने कहा कि सपा सरकार के दौरान रामपुर में आजम खान के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकती थी। लिहाजा वह अब इसकी शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने आजम खान के साथ ही पूर्व चेयरमैन मास्टर जाफर, सेवानिवृत्त सीओ आलेहसन खां और सहकारी संघ के तत्कालीन सचिव कामिल खां के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है।