)
MP के छतरपुर में तीन तलाक का मामला आया सामने
न्यायालय इस तलाक को अवैधानिक ठहराया दिया और भरण-पोषण के लिए 7 हजार 200 रूपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। लेकिन उसके बाद भी पिछले 10 महिने से भरण-पोषण की राशि नहीं दी जा रही है।
छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। शहर के मनिहारी मोहल्ले में रहने वाली शायरा बानो का आरोप है कि उसके पति अब्दुल रज्जाक ने उसे बिना बात तीन तलाक दे दिया है। महिला ने एसपी से शिकायती आवेदन देकर पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व अब्दुल रज्जाक के साथ हुई थी। पति से उसके तीन बेटियां हैं एवं एक पुत्र है। तीन साल पहले मेरे पति ने मुझसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक ले लिया। उसके बाद उसके घरवालों ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। तब से वह अलग ही रह रही है और जैसे तैसे अपना गुजर कर रही है। न्यायालय इस तलाक को अवैधानिक ठहराया दिया और भरण-पोषण के लिए 7 हजार 200 रूपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया था। लेकिन उसके बाद भी पिछले 10 महिने से भरण-पोषण की राशि नहीं दी जा रही है।